Posts

Showing posts from August, 2020

Featured post

              एक घर के मोबाइल नम्बर पर “रॉंग नम्बर” से कॉल आई.. घर की एक औरत ने कॉल रिसीव की तो सामने से किसी अनजान शख्स की आवाज़ सुनकर उसने कहा ‘सॉरी रॉंग नम्बर’ और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी.. उधर कॉल करने वाले ने जब आवाज़ सुनी तो वो समझ गया कि ये नम्बर किसी लड़की का है, अब तो कॉल करने वाला लगातार रिडाइल करता रहता है पर वो औरत कॉल रिसीव न करती। फिर मैसेज का सिलसिला शुरू हो गया जानू बात करो न!! मोबाइल क्यूँ रिसीव नहीं करती..? एक बार बात कर लो यार! उस औरत की सास बहुत मक्कार और झगड़ालू थी.. इस वाक़ये के अगले दिन जब मोबाइल की रिंग टोन बजी तो सास ने रिसीव कर लिया.. सामने से उस लड़के की आवाज़ सुनकर वो शॉक्ड रह गई, लड़का बार बार कहता रहा कि जानू! मुझसे बात क्यूँ नहीं कर रही, मेरी बात तो सुनो प्लीज़, तुम्हारी आवाज़ ने मुझे पागल कर दिया है, वगैरह वगैरह… सास ने ख़ामोशी से सुनकर मोबाइल बंद कर दिया जब रात को उसका बेटा घर आया तो उसे अकेले में बुलाकर बहू पर बदचलनी और अंजान लड़के से फोन पर बात करने का इलज़ाम लगाया.. पति ने तुरन्त बीवी को बुलाकर बुरी तरह मारना शुरू कर दिया, जब वो उसे बुरी तरह पीट च

एक तू ही तो थी!

Image
तेरी बिदाई के बाद घर आँगन का सूना सा हो जाना,  मेरा कुछ खो सा गया है, ये अह्सास मुझको होना..!  ये अह्सास दिलाता है कि तू मेरे लिए कितनी important थी,  घर में मुझे समझने वाली  एक तू ही तो थी..!!  मेरी खुशियों मे मुझसे भी ज्यादा तेरा खुश होना,  और मेरे तकलीफ में मुझसे ज्यादा तेरी आंखे नम होना..!  मुझसे छोटी छोटी बातों पे लड़ना, फिर कुछ देर बाद खुद ही आ के sorry बोलना..!! ये अह्सास दिलाता है कि तू मेरे लिए कितनी important थी,  घर में मुझे समझने वाली  एक तू ही तो थी..!! बचपन मे मुझसे कोई गलती हो जाए, तो तेरा खुद ही मुझे डांट देना,  पापा की मार से तेरा हर बार मुझे बचा लेना..!  मेरी जरूरतों के लिए पापा से तेरा लड़ना,  मेरी भी जरूरत की बातेँ पापा से तेरा कहना..!!  ये अह्सास दिलाता है कि तू मेरे लिए कितनी important थी,  घर में मुझे समझने वाली एक  एक तू ही तो थी..!!   तुझसे कभी 50 रुपये मांगू तो तेरा गुस्से से नहीं है कहना..  और फिर चुपके से मेरे शर्ट की जेब मे तेरा वो 100 रुपये रखना..!  मेरी छोटी छोटी जरूरतों का ख्याल रखना  फिर उन्हें पूरा करना..!! ये अह्सास दिलाता है कि तू मेरे लिए कितनी impo
loading...