Featured post

              एक घर के मोबाइल नम्बर पर “रॉंग नम्बर” से कॉल आई.. घर की एक औरत ने कॉल रिसीव की तो सामने से किसी अनजान शख्स की आवाज़ सुनकर उसने कहा ‘सॉरी रॉंग नम्बर’ और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी.. उधर कॉल करने वाले ने जब आवाज़ सुनी तो वो समझ गया कि ये नम्बर किसी लड़की का है, अब तो कॉल करने वाला लगातार रिडाइल करता रहता है पर वो औरत कॉल रिसीव न करती। फिर मैसेज का सिलसिला शुरू हो गया जानू बात करो न!! मोबाइल क्यूँ रिसीव नहीं करती..? एक बार बात कर लो यार! उस औरत की सास बहुत मक्कार और झगड़ालू थी.. इस वाक़ये के अगले दिन जब मोबाइल की रिंग टोन बजी तो सास ने रिसीव कर लिया.. सामने से उस लड़के की आवाज़ सुनकर वो शॉक्ड रह गई, लड़का बार बार कहता रहा कि जानू! मुझसे बात क्यूँ नहीं कर रही, मेरी बात तो सुनो प्लीज़, तुम्हारी आवाज़ ने मुझे पागल कर दिया है, वगैरह वगैरह… सास ने ख़ामोशी से सुनकर मोबाइल बंद कर दिया जब रात को उसका बेटा घर आया तो उसे अकेले में बुलाकर बहू पर बदचलनी और अंजान लड़के से फोन पर बात करने का इलज़ाम लगाया.. पति ने तुरन्त बीवी को बुलाकर बुरी तरह मारना शुरू कर दिया, जब वो उसे बुरी तरह पीट च

उरी आतंकवादी हमला


Hindi Poem
"अंधों को दर्पण क्या देना, बहरों को भजन सुनाना क्या.?
 जो रक्त पान करते उनको, गंगा का नीर पिलाना क्या.?"
.
"हमने जिनको दो आँखे दीं, वो हमको आँख दिखा बैठे.!
 हम शांति यज्ञ में लगे रहे, वो श्वेत कबूतर खा बैठे.!"
.
 "वो छल पे छल करता आया, हम अड़े रहे विश्वासों पर.!
कितने समझौते थोप दिए, हमने बेटों की लाशों पर.!"

 "अब लाशें भी यह बोल उठीं, मतअंतर्मन पर घात करो.!
"दुश्मन जो भाषा समझ सके, अब उस भाषा में बात करो.!"
                                   
"वो झाड़ी है, हम बरगद हैं, वो है बबूल हम चन्दन हैं
 "वो है जमात गीदड़ वाली, हम सिंहों का अभिनन्दन हैं.!"

 "ऐ पाक तुम्हारी धमकी से, यह धरा,नहीं डरने वाली.!
"यह अमर सनातन माटी है, ये कभी
नहीं मरने वाली.!"
.
"तुम भूल गए सन अड़तालिस, पैदा होते ही अकड़े थे.!
हम उन कबायली बकरों की गर्दन हाथों से
पकडे थे.!"
.
"तुम भूल गए सन पैसठ को, तुमने पंगा कर डाला था.!
छोटे से लाल बहादुर ने तुमको नंगा कर डाला था.!"
.
"तुम भूले सन इकहत्तर को, जब तुम ढाका पर ऐंठे थे.!
नब्बे हजार पाकिस्तानी, घुटनों के बल पर बैठे थे.!"
.
"तुम भूल गए करगिल का रण, हिमगिरि पर लिखी
कहानी थी.!
इस्लामाबादी गुंडों को जब याद दिलाई नानी
थी.!"
.
"तुम सारी दुर्गति भूल गए, फिर से बवाल कर बैठे हो.!
है उत्तर खुद के पास नहीं हमसे सवाल कर बैठे
हो.!"
.
"बिगड़ैल किसी बच्चे जैसे आलाप तुम्हारे लगते हैं.!
तुम भूल गए हो रिश्ते में हम बाप तुम्हारे लगते हैं.!"
.
"बेटा पिटने का आदी है, बेटा पक्का जेहादी
है.!
शायद बेटे की किस्मत में, बर्बादी
ही बर्बादी है.!"
.
"तेरी बर्बादी में खुद को, बर्बाद
नहीं होने देंगे.!
हम भारत माँ के सीने पर जेहाद नहीं होने
देंगे.!"
.
"तू रख हथियार उधारी के, हम अपने दम से लड़
लेंगे.!
गर एटम बम से लड़ना हो तो एटम बम से लड़ लेंगे.!"
.
"जब तक तू बटन दबायेगा, हम पृथ्वी नाग चला देंगे.!
तू जब तक दिल्ली ढूंढेगा, हम पूरा पाक जला देंगे.!"
.
( "भारत माँ के वीर सापूतो को सचिन मिश्रा का शत्-शत् नमन.!" )
"वन्दे-मातरम्"

Comments

  1. Nice line brother.... So great thinking and good work.

    ReplyDelete
  2. Vry gud bro
    Keep it up

    ReplyDelete
  3. Read All Type Of Poem And Story In Hindi
    Visit
    http://sachinmishrawriter.blogspot.in/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

निर्भया के बलात्कारीअफ़रोज़ की रिहाई परआक्रोश व्यक्त करती कविता

किसान आंदोलन मार्मिक कहानी

loading...